Lahore 1947 Movie Villain Name : सनी देओल के अगले फिल्म ‘लाहौर 1947‘ को लेकर हर एक दिन नए-नए अपडेट सामने निकल कर आ रहे हैं सनी देओल मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं राजकुमार संतोषी वही फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं अब इस फिल्म के विलेन किरदार करने वाले एक्टर का नाम सामने निकलकर आ गया है।
Lahore 1947 Movie Villain Name
लाहौर 1947 विलेन के किरदार के लिए काफी लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था लेकिन अब मेकर्स के तरफ से सस्पेंस का पर्दा उठा दिया गया है अब आपको बताने की लाहौर 1947 फिल्म में कौन विलन बनने वाले हैं जिसका खुलासा कर दिया गया है इस फिल्म में आपको एक्टर अभिमन्यु सिंह विलेन की भूमिका के लिए फाइनल कर दिए गए हैं।
Lahore 1947 Movie Director
लाहौर 1947 फिल्म को राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशन दिया जाएगा वहीं आमतौर पर फिल्म की खतरनाक किरदार के बारे में सोचा जाए तो आप आप में से हर किसी के दिमाग में बस सबसे ज्यादा कुछ इनाम होंगे जिसमें अमरीश पुरी और डैनी जैसे कलाकार को अपने विलेन के किरदार में देखा होगा जो काफी हैं खतरनाक होते हैं।
लेकिन आपको अबकी बार देखना दिलचस्प होगा कि अभिमन्यु सिंह लाहौर 1947 में खतरनाक विलेन के तौर पर अपने मजबूत भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे इनकी आवाज और दृढ़ विश्वास बेजोड़ है यकीन मानिए सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता में से एक है।
Abhimanyu Singh Movie List
अभिमन्यु सिंह अभी तक कई सारी फिल्मों में मुख्य रूप में काम किए हैं जिसमें हिंदी तेलुगू और तमिल भाषा की फिल्मों में काम कर चुके हैं आपको बता दे की गोलियों का रामलीला, बच्चन पांडे, किसी का भाई किसी का जान जैसे फिल्मों में अपना अभिनय दे चुके हैं अब अकी बार लाहौर 1947 फिल्में विलेन की भूमिका में देखने को मिलेंगे।