Join WhatsApp!

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें (Court Case Status Online in Hindi)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें, कोर्ट केस क्या होता है, फैसले, केस की तारीख, वकील का नाम, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट (Court Case Status Online in Hindi) (How to Check, Official Portal, App, By Petitioner Name)

कहा जाता है कि कोर्ट कचहरी के चक्कर से जितना दूर रहा जाए उतना अच्छा है। लेकिन कुछ कारणों से कई बार हमें कोर्ट का सहारा लेना ही पड़ता है। कोर्ट की तारीख, केस के बारे में जानकारी इन सब के लिए हमें बार-बार कोर्ट जाना पड़ता रहा है. इन सब परेशानियों से बचने के लिए केंद्र सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है। अब घर बैठे मोबाइल एप, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोर्ट केस से जुड़ी हुई सभी जानकारी को जानकर पढ़ सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कैसे आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने कोर्ट केस स्टेटस जान सकते हैं, केस से संबंधित सभी जानकारी केस की तारीख, कोर्ट का आदेश सब कुछ घर बैठे जाना जा सकता है कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ें।

court case status online check in hindi

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें (How to Check Court Case Status Online)

Table of Contents

पोर्टल का नामई- कोर्ट सर्विस
पोर्टल लिंक services.ecourts.gov.in/
लांच कब हुई2018
किसने लांच कीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
मोबाइल एप्पई-कोर्ट सर्विस मोबाइल एप्प (एंड्राइड एवं आईफ़ोन दोनों में)
विभागन्यायायिक विभाग

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के तरीके (Court Case Status Online Check)

कोर्ट केस का स्टेटस आप निम्न तरीके से चेक कर सकते हैं साथ ही इसकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं –

कोर्ट केस सर्विस पोर्टल के द्वारा

केंद्र सरकार ने एक ई-कोर्ट पोर्टल लॉन्च किया है इस पोर्टल के माध्यम से आप कई तरह से अपने कोर्ट केस की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल की अधिकारिक लिंक ये हैं. ई-कोर्ट पोर्टल से आप निम्न तरीके से ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं. जिसकी जानकारी हम आपको यहाँ दे रहे हैं – 

  • CNR नंबर द्वारा
  • पार्टी नाम के द्वारा 
  • केस नंबर द्वारा 
  • फाइलिंग नंबर द्वारा 
  • वकील के नाम द्वारा 
  • एफ आई आर नंबर द्वारा 
  • एक्ट के प्रकार द्वारा

आप पोर्टल में जाकर किसी भी एक तरीके से अपने केस की लाइव स्टेटस को जान सकते हैं।

CNR नंबर द्वारा (Court Case Information Via CNR Number)

कोर्ट केस का स्टेटस चेक करने से पहले आपको अपने राज्य, जिले एवं कोर्ट केस के साल की जानकारी देनी होगी, और फिर इसे आप निम्न तरीके से चेक कर सकते हैं. 

  • अपने केस से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आप सीएनआर नंबर द्वारा उसे चेक कर सकते हैं। 
  • इसके लिए सबसे पहले e-court पोर्टल की आधिकारिक साइट पर जाएं, यहां होम पेज पर आपको सर्च बाय सीएनआर नंबर का विकल्प दिखाई देगा। 
  • यहां बॉक्स में आप 16 डिजिट का सीएनआर नंबर ध्यान से भरें, इसके साथ ही स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को एंटर करें सर्च पर क्लिक करें। 
  • इस तरह आप CNR नंबर द्वारा अपने कोर्ट केस की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

नोट :- इसी तरह से आप इस पोर्टल में सर्च मेनू बार में जाकर ‘केस स्टेटस’ वाले सेक्शन में क्लिक करके पार्टी का नाम, केस नंबर, फिलिंग नंबर, वकील का नाम, एफआरआई नंबर या एक्ट के प्रकार की जानकारी देकर भी कोर्ट केस की की पूरी डिटेल एवं उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

मोबाइल एप्प के द्वारा

केंद्र सरकार ने कोर्ट केस से जुड़ी प्रक्रिया को आसान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के साथ साथ मोबाइल एप्प भी लांच की है. इस मोबाइल एप्प को एंड्राइड और आई स्टोर दोनों के लिए बनाया गया है. केंद्र सरकार का डिजिटल इंडिया की और यह एक मजबूत कदम है, न्यायायिक प्रणाली का ऑनलाइन होना एक अच्छा और मजबूत कदम है. 

E-court मोबाइल एप्प डाउनलोड ( e-Court Mobile App Download)

मोबाइल एप्प को डाउनलोड करने के लिए लिंक इस प्रकार है –

Download e-Courts android app from Play store

Download e-Courts IPhone app from Apple store

E-court पोर्टल एवं एप्प के लाभ

  • अब इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को अपने से जुड़ी जानकारी के लिए बार-बार कोर्ट के चक्कर नहीं लगाना होगा, आप उसे ऑनलाइन चेक कर आगे की जानकारी प्राप्त कर सकेंगें.
  • इस E-court पोर्टल को सरकार ने 6 भाषाओँ में बनाया है, हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, तमिल एवं तेलगु. लोग अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन कर पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 
  • पोर्टल के द्वारा कोर्ट केस का स्टेटस, कोर्ट का आदेश इस तरह की सभी जानकारी आसानी से घर बैठे मिल जाएगी. 

कोर्ट की सभी जानकारी ऑनलाइन मिलने से दूर दूर रहने वाले गाँव के लोगों को बहुत सुविधा हो जाएगी, उन्हें बार बार इसकी जानकारी के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान ट्रेवल नहीं करना होगा. 

कोर्ट केस का ऑर्डर ऑनलाइन कैसे चेक करें (How to Check Court Order Online)

  • आप अपने केस के आर्डर को घर बैठे ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो ईकोर्ट की आधिकारिक साईट में जाएँ, यहाँ लेफ्ट साइड के मेनू बार में आपको कोर्ट का आदेश विकल्प दिखाई देगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद, एक न्यू पेज में आपको अपने राज्य, जिला और कोर्ट को सेलेक्ट करना होगा. अब यहाँ आप चार तरह से कोर्ट आदेश चेक कर सकते हैं.
  • आप पार्टी का नाम, प्रकरण संख्या, कोर्ट नंबर, आदेश की दिनांक किसी भी एक जानकारी डाल कोर्ट आदेश चेक कर सकते हैं.
  • अंत में कैप्चा कोड डाल सबमिट करें. फिर आप ऑर्डर की जानकारी चेक कर सकते हैं.

FAQ 

Q : अपने केस का स्टेटस ऑनलाइन कहाँ चेक करें?

Ans : Services.ecourts.gov.in

Q : क्या कोर्ट केस की जानकारी के लिए कोई मोबाइल एप्प है?

Ans : जी हाँ

Q : कोर्ट केस का स्टेटस कितने तरह से चेक कर सकते हैं?

Ans : कोर्ट केस को पोर्टल में जाकर 7 तरीके से चेक कर सकते हैं. 

Q : क्या कोर्ट केस की जानकारी केस नंबर द्वारा चेक की जा सकती है?

Ans : जी हाँ

Q : क्या केस का स्टेटस FIR नंबर द्वारा चेक किया जा सकता है?

Ans : जी हाँ

अन्य पढ़ें –

Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

यह 5 Penny Stock चुपचाप खरीद लो मिलेगा तगड़ा रिटर्न ये 5 तगड़े IPO देंगे तगड़ी कमाई का मौका 101 गुना सब्सक्राइब हुआ यह तगड़ा IPO 2 साल में पैसा डबल कर सकते है ये 3 मिड कैप शेयर इस कंपनी ने किया स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान
%d bloggers like this: