Crakk Movie Review In Hindi : विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक जीतेगा तो जिएगा एक स्पॉट ड्रामा फिल्म दावा किया जा रहा है कि सपोर्ट एक्शन हिंदी फिल्म बनाने वाली पहली फिल्म है जिसमें आपको बता दे की विद्युत जामवाल इस फिल्म में आपको एक्शन हीरो के तौर पर देखने को मिलेंगे और फिल्म को बड़े पर्दे पर उतार दिया गया है।
Crakk Movie Review In Hindi
विद्युत जमवाल फिल्म के निर्माता के रूप में उनकी यह दूसरी फिल्म होने वाली है इससे पहले उन्होंने IB 71 फिल्म का निर्माण किया था जिसके बाद अब उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म कड़े को भी निर्माण किया है हिंदी फिल्में एकदम नया एक्शन सीन देखने को मिलता है फिल्म की कहानी और किरदार के साथ फिल्म में काफी बड़े-बड़े सितारे का नाम है।

फिल्म स्पोर्ट एक्शन ड्रामा फिल्म है आपको इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ियों का जान भी जा सकता है जो जीतेगा वही जाएगा फिल्म कहानी की शुरुआत सिद्धू उर्फ सिद्धार्थ दीक्षित से होता है जिसमें अंडरग्राउंड एक्सट्रीम खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हैं उनके माता-पिता नहीं चाहते हैं कि इस खेल का वह हिस्सा बन सके।
फिल्म की कहानी में आगे आपको देखने को मिलेगा की इस प्रतियोगिता में सिद्धू के बड़े भाई निहाल की मौत हो गई है सिद्धू का जिंदगी का मकसद होता है की खूब सारा पैसा कमाना इसके बाद पोलैंड के मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें सिद्धू का पता चलता है जिसके बाद उसे खेल में उसके भाई की मौत हो जाती है उसकी भाई की मौत एक खेल की वजह से यह साजिश की वजह से हुई थी।
स्पेलिंग की पूरी कहानी आपको सिर्फ भाई की मौत के बदले लेने की है यह बताने की जरूरत नहीं है फिल्म की कहानी कैसी है फिल्म में आपको भरपूर एक्शन तो देखने को मिलेगा ही फिल्म के निर्देशक आदित्य दत्त ने सरीन मन और महेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर फिल्म को लिखा है विद्युत जामवाल इस फिल्म में मुंबई के टपोरी वाले भाषा का इस्तेमाल करते दिखेंगे।
 
			








