Gadar 3 Movie Trailer : ग़दर 2 फिल्म के बाद अब ग़दर 3 को लेकर खबरें आना शुरू हो चुकी है कहानी को लेकर खबरें चल रही की फिल्म कैसी होने वाली है क्या फिर से सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे या इसकी कहानी किस तरह की होने वाली है यह सभी खबरें मीडिया द्वारा सामने निकल कर आ रहा है।
Gadar 3 Movie Trailer
गदर का पार्ट 1 की कहानी 1947 से लेकर 1954 के बीच की कहानी को दिखाया गया था और वही ग़दर 2 फिल्म की कहानी भी आपको 1971 फिल्म की कहानी बताई जा रही थी अब आपको बता देती ग़दर 3 में भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कॉंफिलक्ट पर आधारित होगी।
बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा नहीं होगा ग़दर 2 और ग़दर 3 के टाइमलाइन में बहुत ही ज्यादा अंतर नहीं होने वाला है क्योंकि की मार्क्स जानते हैं कि तारा सिंह की कितने सालों में कम उम्र दिखाने का मुश्किल हो सकता है काफी ज्यादा समय होने से उम्र पर फर्क पड़ेगा।
इसलिए फिल्म की कहानी तो नजदीक का होने वाला है सनी देओल को ग़दर 3 की कहानी पता चल गई है अबकी बार ग़दर 3 किस लेवल की बनकर आती है यह देखनी है को मिलने वाला है ग़दर 2 तो सिनेमाघर में भौकाल मचा के रखा दिया।
हां जी आपको बता दे कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग़दर 3 फिल्म को साल 2025 में फ्लोर पर उतार दिया जाएगा इसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी अभी फिल्म के स्टोरी और स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा उसके बाद ही फिल्म को साल 2025 में फ्लोर पर उतर जाएगा।