मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान 2021, क्या है, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, सूची, दस्तावेज, चेक स्टेटस, ऑनलाइन ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया, बीमा कवरेज, प्रीमियम राशि, पैकेज, हॉस्पिटल सुविधा, निशुल्क स्वास्थ्य (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan in Hindi) (Registration, Hospital List, Last Date, Package, Eligibility, Documents, Check Status, Online Offline Application Process, Bima Coverage)
आम जनता को अच्छी स्वास्थ्य देव सेवा देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार नई नई योजनाएं आती रही हैं. कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी. अब इसी तरह राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत राज्य के सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा सरकार द्वारा दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति के इलाज का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा। चलिए जानते हैं कि योजना का उद्देश्य पात्रता जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन स्टेटस चेक और योजना से जुड़ी हुई सभी जरूरी जानकारी कृपया आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान 2021 (CM Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana)
नाम | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना |
कहाँ लांच हुई | राजस्थान |
किसने लांच की | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
कब लांच की | 1 मई 2021 |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
उद्देश्य | स्वास्थ्य कवरेज देना |
आधिकारिक साईट | chiranjeevi.rajasthan.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18001806127 |
बीमा कवर राशी | 5 लाख रूपए |
प्रीमियम राशी | 850 रूपए |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana)
यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसे राजस्थान सरकार ने लॉन्च किया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थी को मुफ्त दवा एवं जांच की सुविधा भी सरकार द्वारा दी जा रही है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना उद्देश्य (Objective)
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी लोगों को मुफ्त इलाज देना है ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से किसी भी तरह के इलाज से वंचित न रहने पाए। योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना है। कई बार देखा गया है कि आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से लोगों को अच्छा इलाज नहीं मिल पाता है जिससे उनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. इस तरह की योजना से हर एक नागरिक को बेहतर से बेहतर इलाज समय पर मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना विशेषताएं (Key Features)
- इस योजना के अंतर्गत राज्य का कोई भी नागरिक चुनिंदा हॉस्पिटल में जाकर मुफ्त में इलाज आ सकता है
- योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को 500000 तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा जिसका मतलब है कि कोई भी नागरिक 500000 तक का मुफ्त इलाज इस योजना के अंतर्गत करा सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में रहने वाले हर एक परिवार के हर एक नागरिक हो इस योजना के अंतर्गत बीमा में कवर दिया जाएगा।
- राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के लिए 3500 करोड़ का बजट तय किया गया है जिससे राज्य के सभी नागरिकों को अच्छे से अच्छे इलाज की सुविधा मिल सके।
- योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹850 का प्रीमियम भुगतान हर साल करना होगा। लेकिन सरकार में ऐलान किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की लिस्ट में आने वाले सभी परिवारों को यह प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा।
- इसके अलावा लघु एवं सीमांत किसान और संविदा कर्मियों को भी इस प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा।
- राजस्थान मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस योजना के अंतर्गत अपना स्वास्थ्य बीमा करा लें ताकि समय रहते हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।
- राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां राज्य के प्रत्येक नागरिक को सरकारी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जा रही है।
- इस योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ति का इलाज होगा उस व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने से डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्चा इस योजना के अंतर्गत दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पात्रता (Eligibility Criteria)
- राजस्थान मूल निवासी :- योजना का लाभ राजस्थान में मूल रूप से रहने वाले निवासियों को ही दिया जाएगा दूसरे राज्यों के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
- गरीबी रेखा से नीचे आने वाले व्यक्ति :- योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को दिया जाएगा
- आधार कार्ड धारक :- योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जरूरी है कि लाभार्थी के पास जन आधार नंबर या आधार कार्ड नंबर हो अगर आपके पास या नहीं है तो पहले आपको यह बनवाना होगा।
- पात्रता श्रेणी :- योजना के अंतर्गत पात्रता को दो श्रेणियों में बांटा गया है पहली श्रेणी में निशुल्क लाभ प्राप्त करने वाले एवं दूसरी श्रेणी में प्रीमियम भुगतान करने वाले लोग आएंगे।
- निशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणी – इस श्रेणी में आने वाले सभी पात्र परिवारों को सरकार की तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। इसके अंतर्गत secc-2011 जनगणना सूची के परिवार राज्य सरकारी विभाग बोर्ड निगम संविदा कर्मचारी लघु सीमांत किसान निराश्रित एवं असहाय परिवार आएंगे।
- प्रीमियम भुगतान करने वाली श्रेणी – राजस्थान राज्य में जो परिवार निशुल्क पात्र श्रेणी में नहीं आते हैं वह सभी इस श्रेणी के अंतर्गत ₹850 प्रति परिवार हर वर्ष देकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के अंतर्गत 50% प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा दिया जाएगा बकाया 50% परिवार द्वारा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पात्रता देखने की प्रक्रिया (How to Check Eligibility)
- योजना की आधिकारिक साइट पर योजना विवरण विकल्प दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद एक ड्रॉप डाउन बॉक्स में योजना अंतर्गत पात्रता विकल्प दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर आपको योजना की पात्रता सूची दिखाई देगी।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- बैंक खाता नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- गरीबी रेखा कार्ड
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
इस योजना में आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हैं. इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (Online Application) :-
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाना होगा।
- यहां को तीन विकल्प दिखाई देंगे। सबसे पहले विकल्प क्लिक हेयर पर क्लिक करें।
- यहां नहीं पेज पर आपको रीडायरेक्ट एसएस को विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अगर आपके पास पहले से एसएसओ आईडी है तो आईडी पासवर्ड गौरव यहां लॉग इन करें अन्यथा न्यू आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- इस लॉगिन आईडी पासवर्ड द्वारा लॉग इन करे, इसके पश्चात होम पेज पर पंजीकरण फॉर्म निकल पर क्लिक करें।
- सभी जरूरी जानकारी ध्यान पूर्वक है उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें और सबमिट बटन पर करें।
ऑफलाइन आवेदन, फॉर्म (Offline Registration Form Process) :-
- इस योजना में पंजीकरण के लिए सरकार द्वारा जगह-जगह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. आप अपने ग्राम पंचायत या ब्लॉक स्तर के शिविर में जाकर अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं।
- शिविर में जाने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज जरूर साथ में रखें।
- अधिकारियों द्वारा दी गई सभी जानकारी को सही सही बताएं और सभी जरूरी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच करें।
- फॉर्म जमा होने के बाद अधिकारियों द्वारा आपको एक रसीद नंबर दिया जाएगा जिसके द्वारा भविष्य में आप अपने फोन की स्थिति की जांच कर सकते।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन स्थिति (How to Check Status)
- योजना के अंतर्गत अपने रजिस्ट्रेशन की स्थिति जांचने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं।
- अब यहां होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजें का विकल्प दिखाई देगा
- अब यहां अपना जन आधार कार्ड नंबर डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपने फॉर्म फॉर्म की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी।
पॉलिसी वर्ष से संबंधित जानकारी देखने की प्रक्रिया (Check Policy Year)
- सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं वहां होम पेज पर आपको योजना का विवरण विकल्प दिखाई देगा।
- योजना का विवरण पर क्लिक करने से एक ड्रॉप डाउन बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको पॉलिसी वर्ष विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने से आपके सामने पॉलिसी वर्ष से जुड़ी हुई सभी जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना संपर्क जानकारी (Contact details)
योजना से जुड़ी हुई कोई भी परेशानी होने पर आप सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक साइट पर “संपर्क करें” विकल्प पर क्लिक करें यहां आपको योजना से जुड़े सभी अधिकारियों के नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline)
इस योजना से संबंधित कोई जानकारी के लिए आप अपने फ़ोन से टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806127 डायल कर सकते हैं. यहाँ आपको योजना से संबंधित साभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कैसे मिलेगा (How to Get Benefit)
योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र व्यक्ति को निम्न चरणों का पालन करना होगा
- पात्र परिवार को अस्पताल में अपना आधार कार्ड या जन आधार कार्ड नंबर बताना होगा इसके द्वारा उनकी पात्रता चेक की जाएगी।
- परिवार की पात्रता देखने के बाद मरीज की पात्रता जन आधार कार्ड नंबर या पंजीयन नंबर के द्वारा चेक की जाएगी। अब यहां मरीज का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी किया जाएगा जिसमें मरीज के अस्पताल में भर्ती एवं छुट्टी होने के समय फोटो ली जाएगी।
- मरीज की बीमारी के अनुसार योजना में उपलब्ध जो भी पैकेज होगा उसके अनुसार ही उसका इलाज किया जाएगा।
- जांच के दौरान सॉफ्टवेयर में पात्र परिवार की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात ही मरीज का इलाज किया जाएगा।
- अगर किसी परिवार मैं 1 वर्ष या उससे कम उम्र का कोई बच्चा है लेकिन उसका नाम परिवार के जन आधार कार्ड में नहीं है तो भी उसे इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। लेकिन अगर 1 साल से अधिक उम्र के बच्चे का नाम जान आधार कार्ड में नहीं है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
FAQ
Q : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कितनी बीमारियों के पैकेज में लाभ मिलेगा?
Ans : 1576
Q : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मरीज को कितने दिन का इलाज मुफ्त में मिलेगा?
Ans : अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले से डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का
Q : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब से हुई है?
Ans : 1 मई 2021
Q : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज क्या है?
Ans : जन आधार कार्ड
Q : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कितनी प्रीमियम राशि जमा करनी होगी?
Ans : ₹850 हर साल
Q : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मैं ईमित्र द्वारा रजिस्ट्रेशन करने पर कितना शुल्क लगेगा?
Ans : ई मित्र केंद्र पर आवेदन शाम के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
Q : चिरंजीवी योजना में अगर किसी परिवार के सदस्य का नाम जुड़वाना या हटाना है तो उसकी प्रक्रिया क्या है?
Ans : करीबी ई मित्र केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया की जा सकती है।
Q : मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मरीज के इलाज में क्या-क्या सम्मिलित है?
Ans : पंजीकरण शुल्क, बिस्तर नर्सिंग खर्च, सामान्य चिकित्सा परामर्श शुल्क शल्य चिकित्सा ऑक्सीजन ओटी दवाइयां एक्स-रे आदि का खर्च शामिल है।
Q : अगर किसी के पास भामाशाह कार्ड है तो क्या उसे जन आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य है?
Ans : नहीं, पूर्व सरकार द्वारा भामाशाह कार्ड बनवाए गए थे जिसका नाम बदलकर जन आधार कार्ड कर दिया गया है आप अपने पुराने कार्ड को बदलवा कर जन आधार कार्ड प्राप्त कर सकते।
अन्य पढ़ें –