मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मध्यप्रदेश 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज, लोन, ब्याज सब्सिडी, स्वरोजगार, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana Madhya Pradesh in Hindi) (Online Registration, Application, Form, Eligibility, Documents, Loan, Subsidy, Official Website, Helpline Number)
लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर सरकार की ओर से दिए जाते हैं। मध्यप्रदेश सरकार भी यही करने जा रही है, जिसके लिए उन्होंने एक योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम है मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना। जिसके अंतर्गत बेरोजगार लोगों को सरकार की ओर से ऋण दिए जाएगे। ताकि वो अपने रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके। इसके लिए उन्हें बैंक में जाकर ऋण के लिए आवेदन करना है। जिसके लिए आपकी गारंटी खुद सरकार देगी। साथ ही आपको लोन के ब्याज दर में सब्सिडी भी दी जाएगी। जिसके बाद आप खुद स्वरोजगार स्थापित कर पाएगे।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मध्यप्रदेश 2022 (Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana MP in Hindi)
योजना का नाम | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना |
किसने की शुरूआत | मध्यप्रदेश सरकार |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को स्वरोजगार प्राप्त कराना |
कब हुई योजना लॉन्च | 2021 |
योजना की शुरुआत | अप्रैल, 2022 |
आवेदन | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 2780600 / 2774450 |
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना क्या है (What is Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana MP)
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य है लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना। जिसके लिए मध्यप्रदेश के लोगों को सरकार की ओर से ब्याज सब्सिडी प्रदान कराई जाएगी। ताकि वो आसानी से ऋण प्राप्त कर सके। जिससे वो खुद अपना स्वरोजगार स्थापित करे। सरकार का कहना है कि उनके इस कदम से मध्यप्रदेश के लोग बेरोजगार नहीं रहेगे साथ ही उनमें आत्मनिर्भर एंव सशक्त रहने का विश्वास उत्पन्न होगा। इससे मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर भी घटेगी, साथ ही हमारा देश आत्मनिर्भर की राह पर आगे बढ़ेगा।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ताज़ा खबर (Latest Launch News)
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को पिछले साल लांच किया गया था, फिर इसमें कुछ बदलाव करके इसे अप्रैल 2022 में दोबारा शुरू किया गया है. इसके तहत कम से कम 1 लाख नये उद्यमों को लाभान्वित किया जायेगा.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की विशेषताएं (Key Features)
- इस योजना को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है, ताकि मध्यप्रदेश को सशक्त बनाया जा सके।
- 2021-22 के वित्तीय बजट में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को शुरू करने की घोषणा की थी, जिसे अप्रैल, 2022 में शुरू किया गया है.
- इस योजना के तहत सरकार की ओर से 1 लाख से ले करके 50 लाख तक का लोन लाभार्थी को मिल सकता है, यदि वे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम कर रहे हैं तो, और यदि वे सर्विस सेक्टर में काम कर रहे हैं तो उन्हें 25 लाख तक का लोन मिलेगा.
- योजना में सरकार युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए 7 साल की गारंटी के साथ बैंक से ऋण दिलाएगी।
- लाभार्थी को सरकार की ओर से इस योजना में ऋण लेने के बाद उस पर ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी जोकि 3% तक होगी।
- इसका लाभ मध्यप्रदेश को सबसे ज्यादा मिलेगा, क्योंकि इसके शुरू होने के बाद वहां पर बेरोजगारी स्तर कम होने लगेगा।
- इस योजना के चलते लाभार्थी अपना खुद का नया कार्य शुरू कर सकते हैं। जिसके बाद वे अपने आपको आत्मनिर्भर और सशक्त बना सकते हैं।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पात्रता (Eligibility)
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
- इस योजना का लाभ उन लोगों को प्राप्त कराया जाएगा जो बेरोजगार हैं और अपने लिए रोजगार की तलाश कर रहे हैं।
- इसके लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष तय की गई है.
- इसके अलावा लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- लाभार्थी का कम से कम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है.
- इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को पात्रता दी गई है जी हां महिलाएं भी इसका लाभ लेकर अपना रोजगार शुरू कर सकती है.
- लाभार्थी का बैंक में खाता होना आवश्यक है.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना दस्तावेज (Documents)
- अगर आप इस योजना से जुड़ने वाले हैं तो आपके पास इसके लिए आधार कार्ड जरूर चाहिए होगा जो सरकार के खाते में जमा होगा।
- निवासी प्रमाण पत्र की आवश्कता भी आवेदन के समय पड़ेगी। ताकि इस बात की जानकारी रहे की आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं।
- राशन कार्ड भी आपको जमा कराना पड़ेगा। ताकि आपके घर में कितने लोग हैं ये जानकारी सरकार के पास रहे।
- बैंक पासबुक की कॉपी भी आपको जमा करानी होगी। ताकि जो भी ऋण का पैसा आए वो सीधा आपके अकाउंट में जमा हो सके।
- मोबाइल नंबर की आवश्यकता भी आपको इस योजना के समय पड़ेगी। वो इसलिए क्योंकि सरकार जो कुछ भी करेगी उसकी जानकारी आपको आसानी से प्राप्त हो सके।
- पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है ताकि जिस भी व्यक्ति ने आवेदन किया है उसकी पहचान हो सके।
- पहचान पत्र भी आप जमा करा सकते हैं। इसके जरिए सरकार आपकी हर जानकारी पर आसानी से नजर रख सकती है।
- इसके अलावा अगर लाभार्थी आयकर दाता है तो उसे अपने पिछले 3 महीने की आयकर की रिपोर्ट देनी होगी।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
इसके लिए सरकार की ओर से आधिकारिक वेबसाइट जारी की गई है, जिसपर जाकर आप आसानी से आवेदन कर पाएगे। साथ ही इसके लिए ऑफलाइन ऑप्शन भी खोले जा सकते हैं, ताकि जो लोग ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं वो ऑफलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन कैसे करें (Online Apply)
- सबसे पहले आवेदक अधिकारिक वेबसाइट में जाएँ.
- उसके बाद इसमें खुद को रजिस्टर करने के लिए क्रिएट प्रोफाइल की लिंक पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनाएं.
- प्रोफाइल बनानेके बाद आवेदकों को योजना का विकल्प पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है.
- आवेदन फॉर्म को सही से भरकर और सभी दस्तावेजों को इसके साथ अटैच करके वे इसे सबमिट कर दें, जिससे उनका आवेदन पूरा हो जायेगा.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना स्थिति की जाँच करें (Check Status)
- आवेदकों को अपने आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट में जाकर लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन करने के बाद आपको उद्यम क्रांति योजना की लिंक में जाकर आवेदन स्थिति पर क्लिक करना होगा.
- यहां से आपको आवेदन की स्थिति की जानकारी मिल जाएगी.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)
मध्यप्रदेश सरकार इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर रही है, ताकि आवेदक को किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े। इसके लिए आवेदन 0755-2780600 / 2774450 पर कॉल कर सकते हैं।
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
FAQ
Ans : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया।
Ans : मध्यप्रदेश के बरोजगार युवाओं को जोकि नया रोजगार शुरू करना चाहते हैं।
Ans : इस योजना को 2021 में शुरू किया गया था लेकिन इसे अप्रैल 2022 में दोबारा शुरू किया गया है।
Ans : लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना।
Ans : ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।
अन्य पढ़ें –