प्रधानमंत्री से बात कैसे करें, ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें, कहां करें, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, शिकायत दर्ज करने के बाद स्टेटस, संपर्क की जानकारी, सोशल मीडिया अकाउंट, (How to Complain to PM Modi Directly in Hindi) (Portal, Registration, Sikayat, Status, Number, Email ID, Cell Number, Social Media Account)
यदि आप हमारे भारत देश के प्रधान मंत्री से बात करना चाहते हैं, कुछ शिकायत करना चाहते हैं, तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके बहुत काम का है. किसी भी देश का प्रधानमंत्री वह व्यक्ति होता है जो देश का नेतृत्व करता है, पुरे देश की ज़िम्मेदारी उन्ही के उपर रहती है. लेकिन एक इन्सान तो सब जगह नजर नहीं रख सकता है इसलिए अलग अलग विभाग, मंत्री मंडल बना दिए जाते है, जो देश को चलाने में पीएम की मदद करते हैं. कई बार ये मंत्री सही से अपना काम नहीं करते हैं, कई विभाग में भर्ष्टाचार होता है, जिससे आम आदमी को परेशानी होने लगती हैं. अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी है तो आप अपनी बात सीधे प्रधानमंत्री को पहुंचा सकते हो. आप ऑनलाइन प्रधानमंत्री से शिकायत कर कर सकते है, आप प्रधानमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी बात रख सकते हैं. प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुँचाने के लिए आप उन्हें पत्र लिख सन्देश भेज सकते हैं. आज हम अपने आर्टिकल में आपको विस्तार से बताएँगे कि की आप कैसे भारत के प्रधानमंत्री से मिल कर शिकायत कर सकते है, पीएम पोर्टल में अपनी complaint दर्ज करा सकते हैं, इसके साथ ही प्रधानमंत्री टोल फ्री नंबर मोबाइल नंबर के द्वारा भी अपनी बात पहुंचा सकते हैं.

Table of Contents
प्रधानमंत्री से शिकायत ऑनलाइन कैसे करें (How to Complain to PM Modi Directly in Hindi)
- पीएम इंडिया की आधिकारिक साईट में आपको नीचे एक विकल्प दिखाई देगा “प्रधानमंत्री को लिखें”.
- इस पर क्लिक करेंगें तो एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डालना होगा. अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आया होगा.
- दोनों ओटीपी को यहाँ डालने के बाद एक न्यू पेज में फॉर्म ओपन होगा. यहाँ आपको नाम, शिकायतकर्ता की श्रेणी, राष्ट्र, राज्य, पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर, श्रेणी का चयन करें.
- अब नीचे के बॉक्स में आप विस्तार से शिकायत लिख सकते हैं. यदी आपके पास कोई डाक्यूमेंट्स हैं तो वो भी आप यहाँ अपलोड कर सकते हैं.
- यह शिकायत को जमा करने के बाद आपने मोबाइल में एक रजिस्ट्रेशन कोड आपको उपलब्ध हो जाएगा.
प्रधानमंत्री से शिकायत अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
प्रधानमंत्री से शिकायत करने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. इसकी शिकायत करने के लिए आप इस अधिकारिक वेबसाइट में जाएँ.
प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएं
- देश की जनता से सीधे जुड़ने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने एक अलग साईट बनाई हुई है, इसमें प्रधानमंत्री से कांटेक्ट करने की सारी जानकारी है.
- अगर आप ऑनलाइन घर बैठे प्रधानमंत्री तक अपनी कोई बात पहुँचाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पीएम की आधिकारिक साईट पीएम इंडिया ओपन करें.
- प्रधानमंत्री जी से बात आसानी से हो सके इसलिए इस साईट को कई भाषाओँ में बनाया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधानुसार भाषा चयन कर इस साईट को देख सके. आपको साईट में राईट साईट में उपर तरफ भाषा चयन का विकल्प आएगा.
- अभी फिलहाल साईट 11 भाषाओँ में उपलब्ध है, आगे इसमें और भी भाषाएँ जोड़ी जा सकती हैं. आप जिस भी भाषा का चयन करेंगें यह साईट उसी भाषा में आपको दिखाई देने लगेगी.
- अब पीएम से बात करने के लिए आप साईट में नीचे तरफ जाएँ, यहाँ आपको दो विकल्प दिखाई देंगें. एक विकल्प होगा जिसमें आप अपने सुझाव, विचार सीधे पीएम तक पहुंचा सकते हैं.
- इस विकल्प पर क्लिक करेंगें तो एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, अब यहाँ आप अलग अलग विषय पर अपनी बात इस साईट पर सीधे दर्ज करा सकते हैं.
प्रधानमंत्री से की Complaint का स्टेटस चेक करें (Status Check)
- आपने जो शिकायत दर्ज करवाई है, अगर उस पर बहुत दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, तो आप उसका स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको जो यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर मिला है, उसके द्वारा आप चेक कर सकते हैं.
- पीएम इंडिया की साईट के होम पेज पर आपको स्टेटस चेक करने का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ क्लिक कर एक न्यू पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और सिक्यूरिटी कोड डाल सबमिट करना होगा. जिसके बाद आपको स्क्रीन पर आपको शिकायत का लाइव स्टेटस दिखाई देगा.
प्रधानमंत्री सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी (PM Social Media Account)
PM ऑफिस की ईमेल आईडी | connect@mygov.nic.in |
PM ऑफिस का फेसबुक अकाउंट | facebook.com/PMOIndia |
PM ऑफिस का ट्विटर अकाउंट | twitter.com/PMOIndia |
पीएमओ का यूट्यूब चैनल | youtube.com/user/PMOfficeIndia |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फेसबुक अकाउंट | facebook.com/narendramodi.official |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ट्विटर अकाउंट | twitter.com/narendramodi |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूट्यूब चैनल | youtube.com/user/narendramodi |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इन्स्ताग्राम अकाउंट | Narendramodi.pmindia |
प्रधानमंत्री से पत्र लिखित शिकायत कहाँ करें
अगर आप ऑनलाइन शिकायत करने में असमर्थ हैं तो आप अपनी शिकायत पत्र में लिख कर डाक द्वारा भी प्रधानमंत्री जी को पहुंचा सकते हैं. प्रधानमंत्री का पता है
प्रधानमंत्री कार्यालय साउथ ब्लाक नई दिल्ली 110011.
प्रधानमंत्री शिकायत के बाद कार्यवाही
उपर बताये गए तरीकों से आम जनता देश के प्रधानमंत्री तक अपनी बात आसानी से पहुंचा सकती है. लेकिन हर रोज प्रधानमंत्री जी के पास कई विभाग, मंत्री, राज्यों के लिए शिकायतें पहुँचती हैं. इतनी सारी शिकायतों का जबाब तुरंत देना तो संभव नहीं होता है. इन शिकायतों को देखने के लिए एक अलग टीम बनाई गई है, जो इन सभी शिकायतों को चेक कर उसका जल्द जल्द हल भी निकालती है. लोक शिकायत निपटान एवं मॉनिटरिंग प्रणाली (CPGRAMS) द्वारा सभी शिकायतकर्ता को जबाब दिए जाते है. वैसे तो यह प्रक्रिया आम जनता और हमारे देश के कर्ता के बीच पारदर्शिता बनाने के लिए शुरू की गई है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत प्रयोग भी करते हैं. जबजस्ती परेशान करने के लिए झूटी शिकायत दर्ज करा देते हैं. ऐसा करने से बचें नहीं तो आप पर कानूनी कार्यवाही भी हो सकती हैं.
प्रधानमंत्री तक बात पहुँचाने के अन्य तरीके
प्रधानमंत्री के घर का पता | 7,रेस कोर्स रोड नई दिल्ली |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ईमेल आईडी | narendramodi1234@gmail.com |
प्रधानमंत्री जी का FAX No. | 011-23016857 |
पीएमओ की ईमेल आईडी | connect@mygov.nic.in |
Prime Minister कंप्लेंट सेल ईमेल एड्रेस | indiaportal@gov.in |
प्रधानमंत्री शिकायत नंबर | 155261 |
प्रधानमंत्री हेल्पलाइन नंबर | 1800115526 |
PMO पोर्टल | pgportal.gov.in/ |
पीएमओ कार्यालय का नंबर | 011-23386447 |
प्रधानमंत्री से शिकायत के लिए Toll free Helpline Number
अगर प्रधानमंत्री जी को आप अपने मोबाइल से ही सीधे शिकायत पहुँचाना चाहते हैं तो इन 155261 1800115526 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यहाँ आपसे आपकी पर्सनल जानकारी भी देनी होगी, शिकायत दर्ज करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसके द्वारा आप भविष्य में अपनी शिकायत ट्रैक भी कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री से मोबाइल एप्प द्वारा शिकायत करें
आप अपने मोबाइल में MyGrievance मोबाइल एप्प को इनस्टॉल करें, इसमें जाकर आप सीधे प्रधानमंत्री को अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं.
FAQ
Q : प्रधानमंत्री को कैसे शिकायत करें?
Ans : आप ऑनलाइन पोर्टल, टोल फ्री नंबर या पत्र लिख कर पीएम से सीधे शिकायत कर सकते हैं.
Q : भारत के प्रधानमंत्री से बात कैसे करें?
Ans : pmindia.gov.in में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.
Q : प्रधानमंत्री जी का व्हाट्सएप नंबर क्या है?
Ans : प्रधानमंत्री जी से बात करने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, व्हाट्सएप्प नंबर नहीं हैं.
Q : प्रधानमंत्री जी को पत्र कैसे लिखें?
Ans : आप पत्र में अपनी शिकायत लिखकर इस पते प्रधानमंत्री कार्यालय – साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली. भारत – 110011 पर भेज सकते हैं.
Q : प्रधानमंत्री कार्यालय का पता क्या है?
Ans : साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली. भारत – 110011
अन्य पढ़ें –