Join WhatsApp!

राजस्थान आरटीई प्रवेश 2022, परीक्षा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट(RTE Admission Rajasthan, List, Last Date)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

राजस्थान आरटीई प्रवेश 2022, परीक्षा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर  (RTE Admission Rajasthan) (Portal, Form, List, Last Date, Eligibility, Documents, Online Registration Helpline Number) 

राजस्थान सरकार बच्चों की पढाई के लिए लगातार कुछ न कुछ करती आ रही है. सरकार का यही उद्देश्य है कि राज्य का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, चाहे वो ऊँचे वर्ग का हो या निम्न वर्ग का. निम्न वर्ग के बच्चे आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने कि वजह से अच्छी शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते हैं, इसी परेशानी का हल निकालते हुए राजस्थान सरकार ने आरटीई 2021 के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है. ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा जो बच्चे स्कूल में पढ़ना चाहते है वो अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में राजस्थान आरटीई में रजिस्ट्रेशन कैसे करना हैं, पात्रता, दस्तावेज, स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे है, कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरुर पढ़ें.

rajasthan RTE Admission registration in hindi

राजस्थान आरटीई परीक्षा क्या है Rajasthan RTE

Table of Contents

राजस्थान शिक्षा विभाग आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को अच्छी उच्च शिक्षा देने के लिए आरटीई परीक्षा हर साल आयोजित करता है. जो बच्चे स्कूल जाना चाहते हैं वो इसके लिए अपना नाम आधिकारिक साईट में रजिस्टर करा सकते हैं. राजस्थान के किसी भी अच्छे स्कूल में इसके द्वारा आवेदन प्राप्त किया जा सकता है. सरकार सभी अच्छे प्रतिष्ठित स्कूल में इन बच्चों के लिए 25 प्रतिशत का कोटा भी रखा है. बच्चों का चयन लोटरी सिस्टम के द्वारा होगा. 

राजस्थान आरटीई ऑनलाइन एडमिशन उद्देश्य 

राजस्थान आरटीई  का मुख्य उद्देश्य राज्य में शिक्षा का स्तर को बढ़ाना है.  राजस्थान में 2010 में राज्य सरकार ने शिक्षा से जुड़ा एक अहम् बिल लागु किया था, जिसके तहत 14 से कम उम्र के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने राज्य के अच्छे स्कूल में 25 प्रतिशत इन बच्चों के लिए कोटा भी सेट कर दिया है. इससे अधिक से अधिक बच्चे आवेदन करने के लिए उत्साहित होंगें. 

राजस्थान आरटीई में ऑनलाइन आवेदन करने की आयु सीमा Rajasthan RTE age criteria

  • 3+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष से कम उम्र के बच्चे आवेदन कर सकते हैं. 
  • 4+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे आवेदन कर सकते हैं. 
  • 5+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 4 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे आवेदन कर सकते हैं. 
  • प्रथम के लिए – 5 वर्ष से अधिक या 7 वर्ष से कम उम्र के बच्चे आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान आरटीई प्रवेश के लिए दस्तावेज एवं पात्रता सूची

  • राजस्थान मूल निवासी – आरटीई राजस्थान में सिर्फ वही बच्चे आवेदन कर सकते हैं जो राजस्थान के मूल निवासी हैं, इसका प्रमाण पत्र भी इनके पास होना चाहिए. 
  • वार्षिक आय – जो बच्चे इसके लिए आवेदन करेंगें उनके माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख या उससे कम होनी चाहिए. 
  • आवेदन करने के लिए बच्चे का आयु प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य होगा. इसके लिए बच्चे का जन्म प्रमाण्पत्र, आधार कार्ड जमा कर सकते हैं.
  • निवास प्रमाणपत्र के लिए माता पिता को अपना मूल निवासी पत्र जमा करना होगा.
  • अगर बच्चा एससी या एसटी केटेगरी से है, तो उन्हें इसका प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
  • अगर बच्चा गरीबी रेखा से नीचे आटे हों तो उन्हें बीपीएल कार्ड जमा करना होगा.
  • आय प्रमाण के लिए आय का प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
  • इसके अलावा माता या पिता का मोबाइल नंबर
  • बच्चे की 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो जमा करना अनिवार्य है.

राजस्थान आरटीई में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Rajasthan RTE online application form

  • आरटीई राजस्थान में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक साईट में जाना होगा. 
  • यहाँ साईट के होम पेज पर आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. 
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा. इसके बाद आपके सामने  आरटीई ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, इस फॉर्म में आपको बच्चे की पूरी जानकारी अच्छे से भरनी होगी. 
  • फॉर्म सबमिट करने के पहले अच्छे से जानकारी चेक कर लें, फिर सबमिट कर दें. 

आरटीई राजस्थान स्कूल सूची Rajasthan RTE school List 

  • इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक साईट में जाना होगा. वहां आपको एक स्कूल विवरण का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे तो एक फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में आपको अपने जिला, ग्राम, तहसील, पंचायत आदि का चयन करना होगा. 
  • इसे सबमिट करते ही आपके सामने स्कूल की सूची सामने आ जाएगी.

आरटीई राजस्थान चेक ऑनलाइन एडमिशन रिजल्ट Rajasthan RTE online result

  • आधिकारिक साईट में होम पेज पर आपको केन्द्रीय लोटरी परिणाम का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. अब आप इसका रिजल्ट दो तरह से देख सकते हैं, स्कूल की लोकेशन के द्वारा या फिर स्कूल के नाम के द्वारा. 
  • स्कूल की लोकेशन के द्वारा चेक करने के लिए आपको जिला, ब्लाक आदि का चयन करना होगा, फिर स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को भरना होगा. 
  • स्कूल के नाम द्वारा सर्च करने के लिए स्कूल के नाम के शुरू के तीन अक्षर डालें, अब कैप्चा कोड डाल कर चेक करें

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DISE) 

  • राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक साईट में जाएँ, अब वहां आपको होम पेज पर निजी स्कूल का एक ड्राप डाउन खुलेगा.
  • अब इसमें आप DISE विवरण पर क्लिक करें. अब यहाँ दो तरह से स्कूल की जानकारी आप जान सकते हैं. 
  • आप स्कूल के नाम द्वारा सर्च कर सकते हैं, इसके लिए आपको यहाँ जिला, स्कूल नाम, और कैप्चा डालें. 
  • स्कूल लोकेशन के द्वारा सर्च करना चाहते हैं तो जिला, ब्लाक, ग्राम, स्कूल एवं कैप्चा डालें. 
  • यहाँ अब आपको DISE का विवरण स्क्रीन पर दिख जाएगा. 

DISE डाटा में विद्यालय विवरण चेक करें

  • आधिकारिक साईट में निजी स्कूल पर क्लिक करें, अब यहाँ DISE डाटा में विद्यालय विवरण पर क्लिक करें. 
  • अब यहाँ आप DISE कोड और कैप्चा कोड भरें. अब आपको विद्यालय का विवरण स्क्रीन पर दिख जाएगा.

विद्यालय पंजीकरण स्थिति देखें

  • आधिकारिक साईट के होम पेज पर आपको निजी स्कूल का विकल्प दिखाई देगा, यहाँ आप विद्यालय पंजीकरण स्थिति पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ एक न्यू पेज में आपको DISE कोड और कैप्चा कोड डालना होगा. जिसके पश्चात् आपके सामने विद्यालय की स्थिति दिखाई देगी.

आवेदन पत्र डाउनलोड करें

  • आधिकारिक साईट में आपको होम पेज पर अभिभावक बालक का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करने से ड्राप डाउन बॉक्स ओपन होगा. 
  • अब यहाँ आवेदन प्रपत्र पर क्लिक करें. 
  • यहाँ एक फॉर्म ओपन होगा, जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते हैं.

पोर्टल पर विद्यालय विवरण देखें

आधिकारिक साईट में अभिभावक बालक लिंक पर आपको पोर्टल पर विद्यालय विवरण दिखाई देगा, अब यहाँ आप अपने जिले, ब्लाक, वार्ड, स्कूल, कैप्चा की जानकारी भर पर विद्यालय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

प्रवेश कक्षा के अनुसार स्कूलों की सूची देखें

होम पेज पर अभिभावक बालक लिंक में प्रवेश कक्षा के अनुसार स्कूलों की सूची पर क्लिक करें, अब यहाँ आप स्क्रीन पर पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से सही सही भरें और सबमिट कर दें. 

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DISE) पोर्टल सुविधाएँ 

  • RTE टाइम फ्रेम देखने की प्रक्रिया
  • विद्यालय पीएसपी कोड जानने की प्रक्रिया
  • स्कूल लोगिन करने की प्रक्रिया
  • भौतिक सत्यापन हेतु निरीक्षण दल देखने की प्रक्रिया
  • केंद्रीकृत लॉटरी परिमाण-विद्यालय वार देखने की प्रक्रिया
  • फीडबैक देने की प्रक्रिया

आरटीई ऐडमिशन राजस्थान संपर्क जानकारी  Rajasthan RTE toll free number

अगर आपको कोई चीज समझ नहीं आ रही है, या कुछ गलती हो गई है तो आप कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले आधिकारिक साईट में जाएँ, वहां होम पेज पर संपर्क विवरण का विकल्प दिखाई देगा. यहाँ ड्राप डाउन वॉक्स ओपन होगा, यहाँ आप ब्लाक, जिला, उप निर्देशक, हेल्प सेण्टर, निदेशालय लिंक दिखाई देंगें. इन पर क्लिक कर आप कई तरह से अलग अलग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.  

हेल्पलाइन नंबर – 01412719073, 01512220140, 01512226055, 01412706644 ईमेल आईडी –  [email protected], [email protected], [email protected]

आरटीई ऐडमिशन राजस्थान महत्वपूर्ण तिथियां (Rajasthan RTE 2021 admission Last Date)

विद्यालय द्वारा प्रोफाइल अपडेट करने की तिथि10 अप्रैल 2021 तक
अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि16 अप्रैल 2021 से 8 मई 2021 तक
ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का प्राथमिकता क्रम निर्धारण11 मई 2021 तक
अभिभावकों द्वारा लॉटरी उपरांत स्थित विद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश हेतु रिपोर्ट करना12 मई 2021 से  16 मई 2021 
आवेदन पत्रों की जांच करना17 मई 2021 से  21 मई 2021 
आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन22 मई 2021 से  26 मई 2021 
आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में विद्यालय द्वारा संशोधन27 मई 2021 से  31 मई 2021 
छात्र का ऑनलाइन चयन करना एवं छात्र द्वारा अपने आवेदन क्रमांक से लॉग इन कर सहमति देना1 जून 2021 से  10 जुलाई 2021 
छात्रों द्वारा सहमती देना5 जुलाई 2021 से  14 जुलाई 2021 
शेष बची हुई सीट्स पर पोर्टल द्वारा आवंटन15 जुलाई 2021 

इस तरह से आप राजस्थान आरटीई एडमिशन के लिए आवेदन दे सकते हैं. और प्रवेश पा सकते हैं.

अन्य पढ़ें –

  1. राइट टू हेल्थ कानून राजस्थान
  2. राजस्थान रोजगार मेला
  3. राजस्थान जन संपर्क पोर्टल
  4. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना राजस्थान
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment

यह 5 Penny Stock चुपचाप खरीद लो मिलेगा तगड़ा रिटर्न ये 5 तगड़े IPO देंगे तगड़ी कमाई का मौका 101 गुना सब्सक्राइब हुआ यह तगड़ा IPO 2 साल में पैसा डबल कर सकते है ये 3 मिड कैप शेयर इस कंपनी ने किया स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान
%d bloggers like this: