Join Our WhatsApp Group!

राजस्थान उड़ान योजना 2022 (निशुल्क सैनिटरी नैपकिन)(Rajasthan Udan Yojana)

राजस्थान उड़ान योजना 2021 (निशुल्क सैनिटरी नैपकिन) (पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर, आवेदन प्रक्रिया, ऑफिसियल लिंक, बजट) (Rajasthan Udan Yojana) (Eligibility, Documents, Helpline Number, Application, Official Website, Budget)

महिलाओं की अच्छी सेहत और हाइजीन को सुनिश्चित करना किसी चुनौती से कम नहीं। केंद्र एवं राज्य इस क्षेत्र में जागरूकता एवं सहयोग प्रदान करने में प्रयासरत रहती हैं। इसी संदर्भ में राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा एक योजना को आरंभ किया गया है जिसके अंतर्गत देश की पहली महिला मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर इसका पदार्पण किया जाएगा। इस योजना का नाम उड़ान है और इसके अंतर्गत 19 नवंबर को स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी आदि में निशुल्क सेनेटरी पैड बांटे जाएंगे। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानें कि इस योजना से संबंधित घोषणा में और क्या क्या कहा गया है।

rajasthan udan yojana in hindi

राजस्थान उड़ान योजना 2021 (Rajasthan Udan Yojana)

नाम उड़ान योजना (निशुल्क सेनेटरी नैपकिन)
राज्यराजस्थान
घोषणासितंबर, 2021
घोषणा की गईमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
शुरुआत19 नवंबर
लाभराजस्थान की बच्चियों और महिलाओं के लिए
लक्ष्यमहिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य और व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता के लिए जागरूक बनाने का लक्ष्य बनाया गया है।
वेबसाइटअभी आई नही है
हेल्पलाइन नंबर181

राजस्थान उड़ान योजना का उद्देश्य (Rajasthan Udan Yojana Objective)

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 19 नवंबर को राज्य की महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड बांटे जाएंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जागरूकता फैलाना है इस योजना को राज्य सरकार ने राज्य बजट 2021-22 में घोषित किया था। महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य और व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता के लिए जागरूक बनाने का लक्ष्य बनाया गया है।

राजस्थान उड़ान योजना विशेषताएं (Rajasthan Udan Yojana Features)

  • उड़ान स्कीम 2021 में 200 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान दिया गया है।
  • छात्राओं के अलावा राज्य की महिलाओं को भी यह सुविधा दी जाएगी।
  • विभिन्न चरणों में पैड्स को डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।
  • इस अभियान को सेल्फ हेल्प ग्रुप ,सामाजिक और सरकारी संस्थाओं के जरिए महिलाओं के स्वास्थ्य और हाइजीन संबंधी बिंदुओं पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।
  • महिला अधिकारिता विभाग इसका नोडल डिपार्टमेंट बनेगा।
  • राज्य स्तर पर दो तथा जिला स्तर पर एक ब्रांड एंबेसडर बनाए जाएंगे।
  • इस योजना से जुड़े एनजीओ और ब्रांड एंबेस्डर को अच्छा काम करने पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
  • इसका इंप्लीमेंटेशन चिकित्सा स्वास्थ्य स्कूल कॉलेज तकनीकी उच्च विभाग जनजाति विकास विभाग पंचायती राज विभाग आदि के साथ मिल कर किया जाएगा।
  • राजस्थान स्वस्थ सेवाएं कॉर्पोरेशन लिमिटेड इस योजना के लिए नैपकिन तैयार करेगी जिससे फिर सरकार ये नैपकिंस खरीदेगी।
  • चिकित्सा, स्वास्थ्य, स्कूल, कॉलेज विभाग,जनजाति विकास विभाग, पंचायती राज विभाग आदि इसको इंप्लीमेंट करने में मदद करेंगे।

राजस्थान उड़ान योजना पात्रता (Rajasthan Udan Yojana Eligibility)

  • राजस्थान की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • राजस्थान की छात्राएं, किशोरियां और महिलाएं इस योजना के तहत उन्नीस नवंबर को मुफ्त सैनिटरी पैड्स प्राप्त कर सकती हैं। सरकार मुफ्त सैनिटरी पैड्स बांट कर किशोरियों और महिलाओं में जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही है। 

राजस्थान उड़ान योजना दस्तावेज (Rajasthan Udan Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर

राजस्थान उड़ान योजना आवेदन (Rajasthan Udaan Yojana Application)

उड़ान योजना के लिए एप्लीकेशन देने की प्रक्रिया के बारे में सरकार जल्द बताने वाली है। राज्य की किशोरियां और महिलाएं उन्नीस नवंबर से पहले इस योजना के लिए आवेदन दे सकेंगी। सरकार जल्द बताएगी कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन जिसके बाद लाभार्थी इसकी सुविधा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

राजस्थान उड़ान योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

सरकार ने अभी शिकायत हेल्पलाइन जारी की है जो कि 181 है। किसी भी प्रकार की शिकायत को इस माध्यम से सरकार के पास पहुंचाया जा सकता है। 

FAQ

Q : उड़ान योजना किस राज्य में हाल में आई है?

Ans : राजस्थान।

Q : उड़ान योजना किसके लिए है?

Ans : राजस्थान की बच्चियों और महिलाओं के लिए।

Q : उड़ान योजना किस दिन लागू होगी?

Ans : 19 नवंबर।

Q : उड़ान योजना का बजट कितना है?

Ans : 200 करोड़।

Q : उड़ान योजना की वेबसाइट कौन सी है?

Ans : अभी आई नही है।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment

%d bloggers like this: