RGAVP Exam Result 2022 Date, List

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद रिज़ल्ट 2022 (रिज़ल्ट की तारिक, लिस्ट, रिज़ल्ट, कट ऑफ लिस्ट, पोर्टल, रिज़ल्ट देखने की प्रक्रिया, डाउनलोड कैसे करें, फॉर्म ) Rajasthan Grameen Aajeevika Vikas Parishad Result 2022 (RGAVP Result, cut off list, how to download result, list, result date, official website, how to check result)

अगर आपने राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की परीक्षा दी है तो आपको इस परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा होगी और आप इस परीक्षा के परिणाम ढूंढ रहे होंगे! अगर आप इस परीक्षा का परिणाम जानना चाहते हैं और RGAVP Result 2021 के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Rajasthan Grameen Aajeevika Vikas Parishad Result

परीक्षा का नामRGAVP
CategoryResult
Result की तिथि 2022
मोडऑनलाइन
साइटऑफिशियल वेबसाइट

राजस्थान सरकार ने राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अंतर्गत 106 वैकेंसी जारी की हैं। इस वैकेंसी पर जिन लोगों को नौकरी मिलेगी उन लोगों को महीने के 15000, 17500, 30000 रुपए देने पड़ सकते हैैं। पर इस परीक्षा को केवल वही लोग दे सकते हैं जो graduate, post graduate, MBA, MSW पास हो।

अगर आपने राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अंतर्गत Cluster Level Manager, Project Associate & Various Vacancy के लिए अप्लाई किया है और परीक्षा दी है तो अब आप RGAVP Result 2021 के इंतजार मे होंगे। लेकिन आगे आप पढ़ते रहिए आप को RGAVP Result 2021 के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी।

RGAVP Result Notification 2021

राजस्थान सरकार ने इस बार RGAVP    की परीक्षा Rajasthan Grameen Aajeevika Vikas Parishad Examination Centers में बहुत ही विधिवत तरीके से शुरू किया था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा को दे रहे थे उन्हें RGAVP result 2021 देखने में काफी डर लग रहा है।

ये जानने के लिए कि आप Rajasthan Grameen Aajeevika Vikas Parishad की परीक्षा में पास हुए हैं या नहीं इसके लिए आप रिजल्ट को डाउनलोड करके देख सकते हैं।

अगर आपको इस परीक्षा के रिजल्ट के लिंक डाउनलोड करने के लिए नहीं मिल रही है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में उस वेबसाइट का लिंक दे देंगे। जहां जाकर आप आसानी से अपने परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। कई जगहों पर RGAVP Result 2022 का परिणाम PDF फॉर्मेट में जारी की गई है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद परीक्षा रिजल्ट

जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की परीक्षा दी है वह इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हमारी वेबसाइट पर आपको राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद से संबंधित सारी जानकारी मिलती रहेंगी तो आप हमारे वेबसाइट को लगातार विजिट करके भी अपने परीक्षा परिणाम के बारे में सभी जानकारी ले सकते हैं।

Where to check RGAVP Result date 2022 ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RGAVP Result 2022 आपको जल्दी वेबसाइट पर देखने को मिलेगा। पर अभी राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ने परीक्षा के परिणाम घोषित करने के डेट को लेकर कोई भी चर्चा नहीं की है।

जैसा कि आप जानते हैं कि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की परीक्षा हो चुकी है तो अभी सारे लोग परीक्षा के पेपर जांचने में लगे हुए हैं।

ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि जब राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की परीक्षा के पेपर की चेकिंग पूरी हो जाएगी तब जाकर RGAVP Result को घोषित किया जाएगा साथ ही आपकी merit list भी पब्लिश कर दी जाएगी। इसके बाद ये आपकी जिम्मेदारी होगी कि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा का परिणाम डाउनलोड करें।

जब आप RGAVP के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करेंगे तब आपसे कुछ इंफॉर्मेशन के बारे में पूछा जाएगा जैसे आप का Roll Numbers और Date of Birth

How to download RGAVP Cut Off List 2022?

अगर आप अभी RGAVP Result की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि रिजल्ट निकलने के बाद RGAVP राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद cut off list मतलब कि RGAVP Cut off List 2022 घोषित करेगी।

इस लिस्ट में बकायदा यह बात क्लियर किया जाएगा कि इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको कितने मिनिमम मार्क्स लाने होंगे।

RGAVP Cut off List 2022 में अलग-अलग कैटेगरी की भी कट ऑफ marks के बारे में बताया गया है तो आप इसमें से अपने कैटेगरी के cut off marks के बारे में जान सकते हैं।

Cut off list को भी आप अपना roll no और date of birth डाल कर भी चेक कर सकते है। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इस समय थोड़ा डरे हुए होंगे क्योंकि वह राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद परीक्षा को पास करना चाहते हैं।

Rajasthan gramin aajivika Vikas Parishad के द्वारा निकाले जा रहे हैं cut off list के बारे में उम्मीदवारों का बस यही कहना है कि RGAVP result out करने के process को काफी complicated बना रही हैं।

Rajasthan gramin aajivika Vikas Parishad cut off list 2022 को PDF format में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

How to check RGAVP Result 2022?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि RGAVP Result को अभी घोषित नहीं किया गया है लेकिन कुछ ही समय बाद इस रिजल्ट को उसके ऑफिशियल वेबसाइट पर publish कर दिया जाएगा जहां से आप अपने परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। RGAVP Result देखने के लिए आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं –

http://www.rajeevika.rajasthan.gov.in/

  • हालांकि अभी इस वेबसाइट पर आपको रिजल्ट देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि अभी रिजल्ट पब्लिश नहीं हुई है।
  • लेकिन जब रिजल्ट जारी कर दी जाएगी तब आप वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके।
  • रिजल्ट देखने के प्रोसेस को शुरू कर सकते हैं। जब आप RGAVP Result 2021 पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज में आप date of birth और नाम डालकर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं।

FAQ

Q: RGAVP Result 2021 कब घोषित होगा ?

Ans: जल्द ही

Q: RGAVP Result 2021 कैसे देख सकते हैं ?

Ans: ऑनलाइन

Q: RGAVP के अंतर्गत कितने रुपए की नौकरी मिलेगी ?

Ans: 15000, 17500, 30000 रुपए

Q: RGAVP के अंतर्गत apply करने का लास्ट date क्या है ?

Ans: 20.08.2021

Other Links –

Leave a Comment