राजस्थान ग्रामीण अजीविका विकास परिषद भर्ती 2022 ( भर्ती, पेपर, पोर्टल, आवेदन कैसे करें,) RGAVP Recruitment 2022, Rgavp Area Coordinator (syllabus, question paper, index, paper format, paper highlights, how to apply, official website, number of question, notification, job vacancies)
Rajasthan Urban Shelter Improvement Board Rgavp ने Rgavp Recruitment Bhart के तहत Area Coordinator और 238 Vacancies जारी की हैं। वे लोग जो इस परीक्षा को देना चाहते हैं वह इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं साथ ही साथ परीक्षा की तैयारी करने के लिए rgavp area coordinator syllabus डाउनलोड करके अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।

Table of Contents
Rgavp Recruitment 2022
Rgavp Area Coordinator से जुड़ी सभी जानकारी
इस जॉब वेकेंसी को Rgavp के द्वारा लागू किया गया है। इस परीक्षा को अगर आप देते हैं तो आपको Area Coordinator से जुड़ी कई अलग-अलग वैकेंसी पर काम करने का मौका मिलेगा। क्योंकि यह जॉब वैकेंसी राजस्थान सरकार द्वारा लागू की गई है तो लोगों को काम करने के लिए जयपुर राजस्थान जाना होगा।
यह एक सरकारी नौकरी है तो आप इसके लिए अप्लाई करने के बारे में सोच सकते हैं और इसकी तैयारी करके एग्जाम को पास भी कर सकते हैं। rgavp area coordinator exam से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी जिसके लिंक हमने आपको नीचे दी हैं।
http://www.rajeevika.rajasthan.gov.in/
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नौकरी इतनी आसानी से आप को नहीं मिलेगी। उम्मीदवारों को नौकरी पाने के लिए पहले परीक्षा को पास करना होगा। परीक्षा पास कर लेने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू को पास करना होगा। तो ऐसे में परीक्षा पास करने के लिए rgavp area coordinator syllabus की तैयारी बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
rgavp area coordinator syllabus
यह परीक्षा भी बाकी सरकारी परीक्षाओं के जैसी ही है। और इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को खास तैयारी करनी होगी। इसीलिए नीचे हमने आपको इस परीक्षा से जुड़ी सिलेबस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है ताकि आप की तैयारी में कोई भी कमी ना रहे तो सिलेबस को ध्यान से पढ़िए और जितनी जल्दी हो सके परीक्षा की तैयारी शुरू कर दीजिए।
Numerical Ability
Numerical या क्यों कहे कि maths के इस सब्जेक्ट में आपको नीचे बताई गई सारी टॉपिक्स पढ़नी होगी और अच्छे से तैयारी करनी होगी।
- Algebra
- Averages
- Analytical Geometry
- Calculus
- Computation of Whole Numbers
- Differential Geometry
- Differential Equations
- Dynamics
- Decimals
- Discount
- Fractions
- Fundamental arithmetical operations
- Interest
- Operations Research & Linear Programming
- Profit and Loss
- Time and Work
- Use of Tables and Graphs
- Primary Mathematics
- Real Analysis
- Numbers
- Percentages
- Menstruation
- Time and Distance
- Ratio and Time
- Ratio and Proportion
General English
rgavp area coordinator syllabus में आप को इंग्लिश पेपर भी मिलेंगे इसीलिए इंग्लिश पेपर की तैयारी करना उतना ही जरूरी है जितना आप दूसरे पेपर की तैयारी करते हैं। इंग्लिश के सिलेबस में आपको नीचे बताए गई सारी चीजों को पढ़ना होगा –
- Antonyms
- Passage
- Verbs
- Adjectives
- Vocabulary
- Sentence structur
- Spellings
- Synonyms/ Homonyms
- Verbs
- Adjectives
- Clauses
- Verbal Comprehension passage
- Grammar
- Spot the error
- Idioms and phrases
- Improvement
- Detecting Mis-spelt words
- One word substitutions
- Fill in the blanks
- Grammar
General Awareness
General Awareness को साधारण तौर पर general knowledge भी कहते है लेकिन इसकी तैयारी करते हुए आपको नीचे बताए गए इन सभी टॉपिक को सही से पढ़ना होगा। इसीलिए इस विषय को भी बाकी विषयों के तरह पढ़ना चाहिए।
- Authors
- Awards
- Abbreviations
- Book
- Budget
- Environment
- General Knowledge
- Geography
- General Science
- History
- International & National
- Indian Economy
- Organizations
Computer Knowledge
इस परीक्षा को पास करने के लिए आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज होनी जरूरी है क्योंकि इस परीक्षा में कंप्यूटर से संबंधित भी कई तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए चीजों को पढ़ना होगा –
- Basic internet knowledge and protocols
- Basic Computer Terminology
- Computer Abbreviation
- Computer hardware parts and controls
- Details Computer tools
- Database Managment Systems
- History of Computer
- Number system
- Operating system
- Network Basics
- Software names and usages
Reasoning
दूसरे सरकारी परीक्षाओं के तरह इस परीक्षा में भी आप को Reasoning तैयारी करनी होगी क्योंकि इसमें आपको कई सारे टॉपिक को कवर करना होगा –
- Artificial Language
- Matching Definitions
- Logical Problems
- Cause and Effect
- Statement and Argument
- Logical Deduction
- Theme Detection
- Analysing Arguments
- Statement and Assumption
- The course of Action
- Statement and Conclusion
- Essential Part
- Analogies
- Verbal Reasoning
- Number Series
- Letter and Symbol Series
- Making Judgments
- Verbal Classification
- Logical Games
तो अगर आप को rgavp area coordinator की परीक्षा को पास करना है और इस नौकरी को प्राप्त करना है तो आपको ऊपर बताए गए
rgavp area coordinator syllabus को अच्छी तरह से पूरा कवर करना होगा ताकि आप परीक्षा को पास करने में सक्षम बन सके।
Rgavp area coordinator परीक्षा का question paper
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 120 मिनट के लिए यानी कि 2 घंटे के लिए ही रखी गई है तो आपको 2 घंटे में ही अपना पूरा पेपर लिखना है। ऊपर तो हमने आपको बता दिया कि rgavp area coordinator के syllabus में कौन-कौन सी चीजें शामिल हैं लेकिन आपके लिए जाना भी जरूरी है कि इस परीक्षा में क्या-क्या कितने नंबर का आएगा।
Subject | No of questions | Marks |
Numerical Ability | 20 | 20 |
General English | 20 | 20 |
General Awareness | 20 | 20 |
Computer Knowledge | 20 | 20 |
Reasoning | 20 | 20 |
Total | 100 | 100 |
How to Apply for Rgavp Recruitment ?
Rgavp Area Coordinator & Other Recruitment 2022 के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आप इसके लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट http://www.rajeevika.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको Rgavp के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक ऊपर दी गई है।
- होम पेज पर जाने के बाद आपको latest notification section पर क्लिक करना होगा।
- वहां पर आपको jobs notification links मिलेगी।
- उसके बाद उस नोटिफिकेशन को डाउनलोड कीजिए और उसे पूरा पढ़िए।
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको सभी जानकारियों को भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को PNG/jpg format में जमा करना होगा।
- अब आप अपने कैटेगरी के फीस को जमा कर दीजिए।
- फीस जमा कर देने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट और अपने पेमेंट का चालान ले लीजिए।
इस तरह से आप आसानी से इस जॉब वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
FAQ
Ans: 100
Ans: Numerical, general awareness, computer knowledge, reasoning.
Ans: 20
Ans: http://www.rajeevika.rajasthan.gov.in/
Other Links –