Eagle Movie Release Date In Hindi : रवि तेजा कि आगामी फिल्म ईगल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है पहले फिल्म को जनवरी महीने में रिलीज करना था लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो पाई इसके बाद अब फिल्म को फरवरी महीने में रिलीज करने जा रहे हैं जिसका रिलीज डेट सामने आ गया है।
Eagle Movie 2024 Cast
Eagle (Sahadev) 2024 की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसके मुख्य रोल में रवि तेजा के साथ-साथ काव्य थापर, अनुपमा परमेश्वरम, मधु, विनय राय, नवदीप, श्रीनिवास अवसारला यह सभी अहम भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं कार्तिक गत्तमनेनी फिल्म का निर्देशन किया हैं।
Eagle Movie Trailer In Hindi
रवि तेजा की इस फिल्म का ट्रेलर हिंदी भाषा में भी रिलीज कर दिया गया था जो की ट्रेलर काफी ही ज्यादा सस्पेंस से भरा हुआ है ट्रेलर को देखने के बाद काफी ज्यादा फिल्म को देखने के लिए उत्साह बढ़ जाती है अगर आपने ट्रेलर नहीं देखा है तो यूट्यूब पर आप जाकर देख सकते हैं।
Eagle Movie 2024 Budget In Hindi
Eagle Full Movie In Hindi का बजट कि हम बात करें तो इसकी बजट आपको 120 करोड रुपए बताई जा रही है फिल्म का हिंदी में नाम सहदेव रखा गया है और इसे डिस्ट्रीब्यूशन B4U द्वारा किया जा रहा है इससे पहले कई सारी साउथ की फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूशन किया है लेकिन उतना सफल नहीं रह पाया देखते हैं इस फिल्म को किस हद तक स्क्रीन देते हैं।
Eagle Movie Release Date In Hindi
जनवरी महीने में फिल्म को रिलीज करना था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा टकराव के वजह से फिल्म का रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया गया अब इसको 9 फरवरी 2024 को थिएटर में रिलीज कर दिया जाएगा यह फिल्म तेलुगु भाषा के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी। तो आप आसानी से इस फिल्म को देख पाएंगे।