Fighter Movie Review In Hindi : फाइटर फिल्म भारत की पहली एरियल एक्शन यानी की हवा में मार करने वाले फिल्म बनाई गई है इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म तेजस भारतीय एयर फोर्स के कुछ मिशन को दिखाया गया है वैसे अब फाइटर को सिनेमा घर में रिलीज कर दिया गया है इसके बाद लोगों का रिस्पांस आना शुरू हो गया है।
Fighter Movie Story In Hindi
फाइटर मूवी की कहानी पुलवामा भारतीय सुरक्षा बलों के हम लोग पर आधारित है इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए फिल्म की कहानी में आगे खूंखार आतंकवादी अजहर अख्तर के भूमिका में ऋषभ साहनी दमदार अंदाज में देखने को मिलेंगे भारतीय वायु सेवा को आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने का आर्डर मिला है।
Fighter Movie Star Cast
इस मिशन के कप्तान ग्रुप राकेश जयसिंग उर्फ रॉकी इस भूमिका को अनिल कपूर निभा रहे हैं और वहीं और ड्रैगन यूनिट लड़ाकू पायलेट्स स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया रितिक रोशन इस भूमिका में नजर आएंगे और वहीं मीनल राठौड़ उर्फ मिनी की भूमिका में दीपिका पादुकोण देखने को मिल जाएंगे।
एक मिशन के दौरान कई सारे आतंकी कैंप को तबाह कर दिया जाता है इसके बाद पाकिस्तान एयर फोर्स भारतीय हवाई ठिकाने पर हमला कर देता है इसके बाद भारतीय वायु सेवा द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है इसी दौरान भारत के दो पायलट ताज और वास लोक के उसे पर पहुंच जाते हैं जिसके बाद पाकिस्तानी फौज बंदी बना लेते हैं।
Fighter Movie Review In Hindi
फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद द्वारा दिया गया है फिल्म की शुरुआत काफी ही धीमी में होती है किरदार का परिचय कराया जाता है फिल्म का स्पीड इंटरवल के बाद तेजी पकड़ लेता है और काफी कहानी में रोमांस आ जाता है इस फिल्म का क्लाइमेक्स काफी ज्यादा जबरदस्त बनाया गया है कई सारे फाइटर प्लेन की जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी अच्छी है जिसे खूबसूरत तरीके से पर्दे पर उतर गया है फिल्म की सिनेमैटोग्राफी वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर काफी ही ज्यादा अच्छा है फिल्म की स्क्रीन प्ले थोड़ा कमजोर दिख रहा है फिल्म के गाने उतने खास नहीं है लेकिन तभी भी ठीक-ठाक है फिल्म का आनंद लेने के लिए आप अपने नजदीकी सिनेमा घर में जा सकते हैं।